मेड़तिया ने नरेगा श्रमिकों को बांटे मास्क

मेड़तिया ने नरेगा श्रमिकों को बांटे मास्क


खौड मे उपसरपंच मेड़तिया ने नरेगा श्रमिकों को मास्क बांटकर कोरोना वायरस के प्रति किया जागरूक, बचाव के उपाय बताएं 

एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

पाली:खौड गांव में गुर्जरों का ढाणा व सवाईपुरा ढाणा रोड पर चल रहे मनरेगा कार्यस्थल पर प्रधानमंत्री आत्मनिर्भरता अभियान के तत्वाधान में उप सरपंच मालमसिंह मेडतिया एंव समाजसेवी रविंद्रसिंह मेड़तिया ने पांच सौ मास्क बांटकर श्रमिकों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया | इस दौरान मेड़तिया ने श्रमिकों को सोशल दूरी बनाए रखने, मुंह पर मास्क पहनने, साबुन से हाथों को बार-बार धोने आदि के बारे में जानकारी देकर कोरोना वायरस के बारे मे जागरूक कर उपाय बताएं| इस मौके पर उपसरपंच मालमसिंह मेड़तिया, समाजसेवी रविंद्रसिंह  मेडतिया, समाजसेवी मुकेश वैष्णव, परबतसिंह राठौड़, गजेंद्रसिंह मेड़तिया, अजयपालसिंह, केवलदास वैष्णव, हिमताराम मीणा, सोहन सीरवी, फुआराम सीरवी, मदन सीरवी, लक्ष्मण देवासी, श्रवण हिरागर, ताराराम हिरागर, रमेश मीणा समेत नरेगा श्रमिक उपस्थित रहे|
और नया पुराने