नागौर व आस-पास के सभी गांवों से आये श्ष्यि व भक्त, जुड़े ऑनलाइन भी
दिनभर चलता रहा कार्यक्रम, अनेक भक्तों ने किये गुरूधारण
एक आइना भारत
संवाददाता प्रकाश इन्दलिया
नागौर । विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में गुरू पूर्णिमा एवं महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज के 46 वें जन्मोत्सव पर जन्म दिवस बधाई समारोह, गुरु पूजन एवं गुरुमंत्र दीक्षा समारोह का आयोजन लाॅकडाउन के नियमों को ध्यान में रखते हुए किया गया।
गो चिकित्सालय के व्यवस्थापक श्रवणराम बिश्नोई ने बताया कि महामण्डलेश्वर ने कार्यक्रम के शुभारम्भ में अपने गुरू महाराज के चित्रपट्ट के समक्ष विधिवत् मत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित कर पुष्पमाला पहनाकर पूजन किया।
तत्पश्चात् पं. चन्द्रप्रकाश शास्त्री द्वारा विधिवत् मंत्रोचारण द्वारा प्रमुख शिष्य/शिष्याओं ने अपने गुरू महामण्डलेश्वर का पूजन कर महाआरती की। लाॅकडाउन का विशेष ध्यान रखते हुए एक-एक मीटर की दूरी पर भक्तों व शिष्यों को बैठाया गया।
व्यवस्थापक ने बताया कि महामण्डलेश्वर ने गुरू धारण व गुरू पूर्णिमा का महत्व, ईसा मसीह व उनके प्रमुख शिष्यों का प्रसंग, संत संगत का महत्व विस्तार पूर्वक बताया साथ ही इनके आध्यात्मिक प्रवचन व कीर्तन भी हुए। प्रसिद्ध कथा वाचिका देवी ममता देवीजी ने भी भक्त और भगवान के बीच के अटूट प्रेम को प्रसंग द्वारा उपस्थित सभी भक्तों को बताया।
इस कार्यक्रम के दौरान जोधपुर के प्रसिद्ध गायक कलाकार मुकेश डांगी एण्ड अजमेरा म्युजिकल ग्रुप, फुलचन्द मुन्दड़ा एण्ड पार्टी, द्वारा गुरुमहिमा व भगवान के भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई, उन भजनों पर उपस्थित सभी शिष्यों एवं भक्तों ने नृत्य कर आनंद प्राप्त किया।
महोत्सव में संत गोविन्दराम महाराज उपस्थित थे व नागौर के वर्तमान एस.पी. श्वेता धनकड़ का समस्त परिवार, सहयोगी गौशाला अतुसर के अध्यक्ष लुणाराम का अपनी टीम सहित, नागौर जिलाध्यक्ष आशा सहयोगिनी किशन कंवर का आगमन हुआ।
इस दौरान विजयपाल धेडू (हनुमानगढ)-30,000 ,नारायण लाल देवासी (पाली) 14000, केसरचन्द लोढा 11000, देवेन्द्र कुमार जोशी (गुजरात) 11000, महावीर प्रसाद 11111,बालाजी भजन मण्डली जोधपुर 11600, नरेन्द्र देवड़ा 11000, एन.के. एन्टरप्राइजेस जोधपुर 11000 सहित अनेक भक्तों व शिष्यों ने अपने श्रद्धानुसार गोदान राशि भेंट की,विरेन्द्र पाल कड़ेला मुण्डासर सरपंच ने गौमाता को 11000 का हरा चारा हेतु भेट किये।
गोभक्त मुकेश कुमार पुत्र इन्द्रपाल कंवरपुरा, रायसिंहनगर, गंगानगर वालों ने अपने 30 वें जन्मदिवस पर गोहितार्थ 11350 रू की दवाईयां भेंट की।
सभी भक्तों व शिष्यों कि गोलोक महातीर्थ में ठहरने व भोजन इत्यादि की व्यवस्था निःशुल्क की गई। इस महोत्सव का लाईव प्रसारण भी किया गया जिसके माध्यम से भारत के अन्य राज्यों के शिष्य व भक्त भी दिनभर जुड़े रहे।
Tags
nagaur