गो चिकित्सालय में होगा गुरू पूर्णिमा महोत्सव लाॅकडाउन के नियमों का रखा जायेगा विशेष ध्यान



एक आइना भारत 
संवाददाता प्रकाश इन्दलिया 

नागौर 5 जुलाई 2020 (गुरु पूर्णिमा) को विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में गुरू पूर्णिमा एवं महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज के 46 वें जन्मोत्सव पर जन्म दिवस बधाई समारोह, गुरु पूजन एवं गुरुमंत्र दीक्षा समारोह का आयोजन  लाॅकडाउन के नियमों को ध्यान में रखते हुए किया जायेगा।
गो चिकित्सालय के व्यवस्थापक श्रवणराम बिश्नोई ने बताया कि यह कार्यक्रम गो चिकित्सालय के सत्संग भवन में रखा गया है। लाॅकडाउन का विषेश ध्यान रखते हुए एक-एक मीटर की दूरी पर भक्तों शिष्यों को बैठाया जायेगा,  भोजन प्रसादी व्यवस्था महेन्द्र सिसोदिया एवं लाइव प्रसारण सांखला कलर लैब-हनुमान बाग नागौर कानाराम सांखला सहित अन्य कार्यकर्ताओं को व्यवस्था सौपीं गई।
कार्यक्रम में पं. चन्द्रप्रकाश शास्त्री द्वारा वेद ध्वनि के उच्चारण द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा, तत्पश्चात् पण्डित चन्द्रप्रकाश शास्त्री द्वारा विधिवत् मंत्रोचारण द्वारा 9:15 बजे गुरु पूजन किया जायेगा, 11:15 बजे से 12:15 बजे तक महामण्डलेश्वर के आध्यात्मिक प्रवचन होगें यह कार्यक्रम दिन भर चलता रहेगा, साथ ही जोधपुर के प्रसिद्ध गायक कलाकार मुकेश डांगी एण्ड अजमेरा म्युजिकल ग्रुप, फुलचन्द मुन्दड़ा एण्ड पार्टी, द्वारा गुरुमहिमा व भजनों की प्रस्तुति देगें, उन भजनों पर उपस्थित सभी शिष्य  एवं भक्त द्वारा नृत्य कर आनंद प्राप्त करेंगे।
इस मौके पर कथा वाचिका देवी ममता, महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज,  संत गोविन्दराम महाराज व अन्य संतों के भी संक्षिप्त प्रवचन होगें। अन्य राज्यों वालेे शिष्य घर पर ही गुरू देव की तस्वीर का पूजन करेगें।   
बाहर से आने वालेे भक्त महामण्डलेश्वर को 46 वें जन्मदिवस की बधाई देगें एवं आशीर्वाद प्राप्त करेंगे तत्पश्चात् जो भक्त महामण्डलेश्वर को गुरु धारण करेंगे उनको विधिवत् मंत्रोंचारण कर गुरु धारण करवाया जायेगा 
आगन्तुक भक्तों व शिष्यों कि सुविधार्थ पूछताछ कार्यालय की व्यवस्था रहेगी ताकी किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना नही पड़े एवं गोलोक महातीर्थ में ठहरने व भोजन इत्यादि की व्यवस्था शिष्यों द्वारा निःशुल्क रहेगी।

और नया पुराने