मुलेवा उप स्वास्थ्य केंद्र पर कीटनाशक मछरदानी वितरित

  
मुलेवा -वलदरा ग्राम पंचायत के मुलेवा  गांव में उप स्वास्थ्य  केंद्र पर  गांव वालों को कीटनाशक मच्छरदानी वितरित की गई ! एएनएम लीला राठौड़ ने बताया कि इस कीटनाशक से उपचारित इस्तेमाल हेतु तैयार मच्छरदानी 20 धुलाईयो के बाद भी मच्छरों को मारना एवं दूर भगाने का कार्य जारी रखती है इसमें एक मैल रोधी पदार्थ है जो इसे ज्यादा लंबे समय तक साफ रखता है ! इस मौके पर उप सरपंच प्रतिनिधि जवानाराम देवासी, एएनएम नर्स लीला राठौड़ , आशा सहयोगिनी सदी देवी आदि मौजूद थे !
और नया पुराने