चाकसू उपखंड क्षेत्र में टिड्डीयों ने किया हमला
किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी
एक आईना भारत/अशोक प्रजापत
चाकसू/अशोक प्रजापत- चाकसू उपखंड क्षेत्र के गांव शिवदासपुरा, चंदलाई, बरखेड़ा,यारलीपुरा,छान्देल , रामनिवास, बाड़ा पदमपुरा डाहर, सालगरामपुरा, हूॅकण , निमोडिया सहित कई किसानों की चिंता बढ़ती हुई नजर आने लगी। किसानों ने बताया की प्रदेश में पहले ही कोरोना महामारी के फैलने से काफी नुकसान व परेशानी का सामना कर रहे हैं और इसी वक्त राजस्थान में चारों तरफ टिड्डियां फैल रही है जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं बुधवार दोपहर से गुरुवार के दिन भी लगातार टिड्डियों का प्रकोप बढ़ता नजर आ रहा है चाकसू क्षेत्र में भारी मात्रा में टिड्डी दल पहुंचा जिससे सब्जियां व फसलों का नुकसान हुआ। स्वामी विवेकानंद यूथ ब्रिगेड छान्देल ईकाई अध्यक्ष शुभम शर्मा की टीम व शिवसेना तहसील अध्यक्ष रंगलाल गुर्जर के नेतृत्व में गांव रामनिवास के युवा लोगों के साथ मिलकर टिड्डियां से बचने के लिए जागरूक किया। किसान मौके पर पहुंचकर खेतों में थाली बर्तन पिपे, ड्रम ढोल व अलग-अलग तरह की आवाजों से टिड्डियों को उड़ाने में लग गए फिर भी टिड्डियों ने कई जगह फसलों को नुकसान पहुंचा गया ।
Tags
chaksu