एक आईना भारत /जवानाराम देवासी
सुमेरपुर - देवासी समाज के संगठन जवाई कमांडो फोर्स राजस्थान ने राजस्थान सरकार की पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं अभिनेत्री बीना काक के द्वारा देवासी समाज पर एक कविता के माध्यम से नीचा दिखाने का प्रयास व गलत टिप्पणी से आहत होकर सुमेरपुर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जवाई कमांडो फोर्स के अध्यक्ष खीमाराम देवासी दुजाना ने बताया कि देवासी समाज हमेशा से इतिहास उठा कर देख लो 36 कौम की विश्वास पात्र जाती रही है बीना काक ने न सिर्फ देवासी समाज की भावनाओ को ठेस पहुंचाई है बल्कि पूरी देवासी समाज की मान मर्यादा पर अंगुली उठायी है नागेश देवासी एडवोकेट ने कहा कि बीना काक को माफी मांगनी चाहिये अगर माफी नही मांगी गयीं एवं प्रशासन के द्वारा उचित कदम नही उठाये गए तो देवासी समाज पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन व धरना प्रदर्शन करेंगे जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा इस दौरान खीमाराम देवासी, दुजाना पूर्व सरपंच नागेश देवासी , खिवांदी पूर्व सरपंच रूपाराम देवासी , महेंद्र देवासी, रमेश देवासी , हडमत देवासी , पोसाराम देवासी , प्रताप देवासी आदि समाज बंधु उपस्थित थे
Tags
sumerpur