फैशन


 

Breaking News

देसुरी तहसील में कांग्रेस को भारी झटका


देसुरी - कांग्रेस नेता रतन जणवा के ग्रह क्षेत्र देसुरी तहसील व उनकी ग्राम पंचायत क्षेत्र आना में  कांग्रेस को लगा भारी झटका राजस्थान भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री व बाली विधानसभा से विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत की उपस्थिति में कांग्रेस के देवासी समाज से एकमात्र सक्रिय सदस्य देसुरी तहसील से माने जाने वाले कांग्रेस विशेष पिछड़ा वर्ग के देसुरी से पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राणाराम देवासी आना व माडपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र से सरपंच पद के लिये मात्र दूसरे नंबर पर रहे मोतीलाल देवासी लांपी ने देवासी समाज व 36 कौम के लगभग 35 कार्यकर्ताओ के साथ भाजपा में प्रवेश किया इस दौरान दुदापुरा सरपंच दौलत राइका की प्रेरणा से 25 युवाओ ने भाजपा के माध्यम से राजनीतिक करियर की शुरुआत की इस दौरान बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत,भाजपा जिला अध्यक्ष मंशाराम परमार,भाजपा देसुरी मंडल अध्यक्ष अशोक पूरी गोस्वामी,भाजपा नाडोल मंडल अध्यक्ष सतीश सोनी,भाजपा जिला महामंत्री घीसुलाल मेघवाल,भाजपा नेता भावेश देवासी,सोनाणा खेतलाजी जूनिधाम ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश सिंह राजपुरोहित,आना से भाजपा कार्यकर्ता आशीष वैष्णव,सहित कही भाजपा कार्यकर्ता व आना के ग्रामवासी उपस्थित रहे यह कार्यक्रम आना में मामाजी मंदिर पर आयोजित हुआ

कोई टिप्पणी नहीं