कांग्रेस जिला महासचिव ने अपने जन्मदिन पर किए मास्क वितरण

 एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह

कांग्रेस जिला महासचिव ने अपने जन्मदिन पर किए मास्क वितरण



जिला कांग्रेस कमेटी पाली के महासचिव भैरू सिंह ठाकुरला ने अपने 43 वे जन्मदिन पर मानवता का परिचय देते हुए कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर नरेगा कर्मियों में बांटें और राजपुरोहित ने बताया उनको बहुत खुशी हुई कि इस बार उनके जन्मदिन पर देश के लिए  अपना भी योगदान  देने का मौका मिला और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने की सलाह दी, इस मौके जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चुनीलाल चाडवास, कांग्रेस नेत्री रेखा परिहार, नरेगा कर्मी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे
और नया पुराने

Column Right

Facebook