ब्लॉक् सोजत के राजोला कल्ला व चाड़वास पीएचसी में महा सेम्पलिंग के दौरान 79 लोगो की हुई रेंडम सेम्पलिंग

 एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह



*ब्लॉक् सोजत के राजोला कल्ला व चाड़वास पीएचसी में महा सेम्पलिंग के दौरान 79 लोगो की हुई रेंडम सेम्पलिंग*


सोजत बीसीएमओ डॉ. जस्साराम सीरवी के निर्देशानुसार आज सोजत ब्लॉक की पीएचसी राजोला कल्ला में 35 व चाड़वास में 44 सैम्पल लिए । ब्लॉक सोजत की ओर से गठित टीम सदस्य लैब तकनीशियन दिनेश देवड़ा,अजय सिंह, लैब सहायक जितेंद्र जोशी,प्रवीण कुमार सोलंकी की टीम ने डॉ. राकेश सोनी राजोला कल्ला व डॉ. नंदकिशोर परिहार चाड़वास की उपस्थिति में कुल 79 लोगों की रेंडम सैंपलिंग कर सैम्पल पाली मेडिकल कॉलेज जाँच हेतु भेजे गए। इस मौके स्टाफ नीता चौहान,नीलम सांखला,विनोद भार्गव,रतनलाल,किशोर,धर्मेंद्र,हेमसिंह,तेजसिंह,जाकिर हुसैन,डॉ.सलीम खान,सभी आशा बहनो व ब्लॉक से मेल नर्स प्रथम जितेंन्द्र कुमार  भार्गव, ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर लक्ष्मण भारती,ओए ओमप्रकाश वैष्णव, शांतिलाल,पारस मल,,आदि का सहयोग रहा।
और नया पुराने