किसान गोष्ठी में प्रधानमंत्री फसल बीमा की जानकारी दी
एक आईना भारत
उम्मेदपुर (विक्रमसिह बालोत) कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत डोडीयाली के हरियाली गांव में शनिवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत खरीफ की फसलों में ऋणी व गैर ऋणी किसानों को जानकारी दी । किसान गोष्ठी में पंचायत समिति आहोर विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी ने किसानों को सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर फसल बीमा योजना के फायदे बताते हुए बीमा के बारे में जानकारी दी तथा जो किसान फसल बीमा करवाने में इच्छुक किसानअंतिम तारीक से पहले 15जुलाई से पहले बीमा करवाने की बात की।तथा बाद में किसानों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया।साथ ही संरपच बलाराम देवासी ने कोरोना वायरस के बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस व मुह पर मास्क लगाना जरूरी बताया बताया कोरोना वायरस से बचाव के लिए बचाव ही उपचार बताया इस मौके पर संरपच बलाराम देवासी ,कनिष्ट लिपिक गणेश यादव व वार्डपंच समेत ग्रामीण मौजुद थे ।
Tags
ummedpur