एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
रूपवास राज पुरोहितान स्वास्थ्य केंद पर बढ़ी मरीजो की तादात :-डॉ शर्मा
रूपवास स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजो की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है, मरीजो से इस बाबत बात करने पर बताया गया कि पहले हमें पूरी दवाईया व इलाज नही मिलता था इसलिए हम रूपावास स्वास्थ्य केन्द्र पर न जाकर सीधे ही सोजत चले जाते थे।।जबकि अब लगभग सभी समान्य रोग का इलाज यहाँ मिल जाता हैं और गभीर मरीज को रूपावास से बड़े अस्पताल में समझकर भेज दिया जाता है।।।इस से संतुष्ट होने की वजह से लगातार सोजत की बजाए रूपावास पीएचसी में मरीजो की संख्या बढ़ रही है
*अच्छी सी अच्छी सेवाएं देने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है स्टाफ*
सभी स्टाफ़ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ राजेन्द्र कुमार शर्मा ,मेंल नर्स संजय गहलोत ,,,एनम सुनीता,,,लैब असिस्टेन्ट प्रवीण कुमार ,आशा सुपरवाइसर नीलेश रॉव,,डेटा ऑपरेटर नितेश श्रीमाली व नत्थू राम,,व जगदीश श्रीमाली मरीजो के हित हेतु बेहतर से बेहतर कार्य कर रहे है साथ ही उन्होंने अच्छे से अच्छा मरीज से व्यवहार व इलाज का भरोसा दिया है
ग्राम वासियों में इसे लेकर खुशी का माहोल है साथ ही उन्हें खुशी हैं कि उन्हें अब हर सामान्य बीमारी के लिए सोजत नही जाना पड़ेगा
Tags
sojat