पॉजिटीव परिवार की लाफ़रवाही, पड़ सकती है महंगी । तहसीलदार को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग



एक आईना भारत 
आहोर 
आहोर के निकटवर्ती छिपरवाड़ा के ग्रामवासियों ने नियमो का उल्लंघन करने वाले लोगो के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए तहसीलदार को सौपा ज्ञापन। कोरोना महामारी अपनी चरम सीमा पर है वह हमारे गांव छिपरवाड़ा में  पिछले सप्ताह 2 पॉजीटिव पाए गए थे जो कि नेगेटिव हो चुके हैं दिनांक 19जुलाई को फिर उसी घर में से पांच पॉजिटीव निकले हैं लेकिन उनके परिवार वाले नियमों का लगातार उल्लंघन किए जा रहे हैं भगाराम चौधरी के पुत्र के पॉजिटिव आने के पश्चात ही वो अपनी दुकान का लगातार संचालन कर रहा है और आसु खा पुत्र सायब खा जाति मोयला जो गांव का नेता बनता फिरता है वह पॉजिटीव आने के बाद भी भगाराम चौधरी के घर  पर लगातार बैठक करता है फिर रोजाना पंचायत समिति में जाता रहता है और गांव की अनपढ़ लोगों को भ्रमित करता है  इन दो चार लोगों के कारण पूरे गांव को संकट में ना डाले जाए तो उसके घरवालों की पूर्ण जांच की जाए और कठोरता से पालन करने के लिए किया जाए। इस मौके पर सुरेश कुमार ,भोमाराम भील ,गुलाब शंकर ,पोलाराम मेघवाल ,मोहनलाल, भरत कुमार वार्ड पंच, भोमाराम, भोलाराम ,मोटाराम ,सांवलाराम चौधरी, धाराराम भील ,दिनेश लोहार सहित ग्रामीण उपस्थित थे

और नया पुराने

Column Right

Facebook