मानवता को शर्मसार करने वाला हत्याकांड हुआ, घोर निंदनीय है





एक आईना भारत 

नागौर :- जालोर जिले के पांथेडी गांव की ताजा घटना सुनकर कलेजा कांप उठा ! यह मानवता को शर्म सार करने वाला जघन्य हत्याकांड हुआ , देवासी समाज की एक बहिन के साथ में हैवानों ने सामूहिक गैंगरेप करके उसकी निर्मम हत्या कर दी ! अपराधी का कोई जात धर्म नहीं होता अतः अपराधियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि भविष्य में कोई भी ऐसा कृत्य करने की चेष्टा भी ना कर सके !मानवता के दुश्मनों के द्वारा इस तरह के हृदय विदारक अपराध जब सामने आते हैं तब रूह कांप जाती है !ऐसे घटना के घटित होने का पता चलता है तो फिर हम सब को संभल जाने के साथ ही ऐसे कृत्यो  का कड़े से कड़े शब्दों में विरोध करना चाहिए  ताकि समाज की और किसी बहन बेटी की ओर नजर उठाने से पहले ऐसे  अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का कलेजा डर व खौफ से हिल उठे ! इस अमानवीय घटना का में हनुमान देवासी पाल जोधपुर  
विश्व हिन्दु परिषद जोधपुर महानगर (उपाध्यक्ष) एवं 
केशर ग्रुप कमेटी देवासी युवा संगठन (उपाध्यक्ष) घोर शब्दों में विरोध करता हूं ! साथ ही इस बेटी के परिजनों को न्याय मिले तथा अपराधियों में भय पैदा हो एवं कानून की पूर्णता पालना हो ऐसा पुलिस प्रशासन से करबद्ध निवेदन है हम सब इस घटना को विरोध प्रकट करते हैं तथा पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं मृतक बेटी के प्रति गहरा शोक व सवेंदना प्रकट करने के साथ ही उसके परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट करता हूं ! जब तक दोषियों को कठोर सजा नही मिलेगी तब तक हम पुरे भारतवर्ष में रोष व्याप्त करेंगे हो सका तो सड़कों पर उतर जाऐंगे
और नया पुराने