मनरेगा में मजदूरी कर परिवार का पेट पालते हैं कैसे भरे दस हजार का बिल

बिजली विभाग ने ग्रामीणो को थमाए भारी भरकम बिल, ग्रामीणों ने सरपंच को थमाए 
मारवाड़ जंक्शन(जयवर्धन सिंह)
उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत निम्बली (मांडा) के ग्रामीणों को उस समय झटका लगा तब बिजली विभाग ने ग्रामीणों को भारी भरकम बिल थमा दिए। एक तरफ कोरोना से ग्रामीणों पर आर्थिक संकट आन पडा़ है और दूसरी तरफ बिजली विभाग करंट के साथ झटके दे रहा हैं। ग्रामीण कोरोना से जूझने के बाद बिलों की मार नहीं झेल पा रहे हैं। माण्डा के निकट निम्बली ग्राम में बिजली विभाग ने बिल वितरण किए। बिलों में अंकित राशी को देखकर ग्रामीण एक बारगी दंग रह गए। उप सरपंच चुन्नी लाल ने बताया की कोरोना से आर्थिक संकट की मार पड़ रही हैं, गांव में लोग मनरेगा में व अन्य मजदूरी कर परिवार को पाल रहे हैं इस आर्थिक संकट में गरीब व मध्यम वर्ग के परिवार कैसे दस हजार रूपये का बिल भरे। ग्रामीणों ने उपसरपंच व गांव के वार्डपंच के साथ मिलकर सरपंच सम्पत कंवर को बिल थमाकर कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर वार्डपंच नरपत मिणा, भोलाराम, किरण देवी, मोहनी देवी, ढगलाराम, मिश्रीलाल के साथ ग्रामीणों ने सरपंच को बिल थमाकर कार्यवाही करने की मांग की।
और नया पुराने