वृक्षा वृक्षारोपण अभियान के तहत ग्रामिणौं ने विद्यालय परिसर में लगाये पौधे ।



आहोर  । घाणा  वृक्ष हमारे राष्ट्र की एक अमूल्य धरोहर है इसकी हरियाली एवं सुन्दरता को संतुलित बनाएं रखना ही हम सबका पुनीत कर्तव्य है - पप्पुराम प्रजापत 
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिजली मैं वार्षिक वृक्षारोपण किया गया वार्षिक वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत  राजेश मीणा ने बताया कि यह पौधारोपण आगामी वर्षों में छायादार वृक्ष के रूप में पनपेगा और इससे गांव की राजस्व आय में भी बढ़ोतरी होगी साथ ही पशुओं को चारा आदि उपलब्ध होगा।ओम सिंह बारहठ ने सभी उपस्थित सम्मानित जनों को वृक्षों की महत्ता बताते हुए। वृक्षों की रक्षा करने की शपथ दिलाई गई 
कार्यक्रम में समाजसेवी दलाराम  प्रजापत, सांवल राम , कानाराम  , मिश्राराम ,रतनाराम , संस्था प्रधान  ओम सिंह  बारहठ,जिला अध्यक्ष  राजेश कुमार मीणा, महेंद्र कुमार तेली व  छात्रो ने उपस्थित होकर करिबन 25 -30 नए वृक्ष लगाए गए।
और नया पुराने