जिला कलेक्टर को सौंपे 11ट्रोली चारे की राशि
एक आईना भारत सिरोही
@ Hitesh kumar rawal
कालन्द्री | पुलिस थाना हल्का के बावली गांव के समाजसेवी व दानदाता विष्णु विजय ग्रुप के मोतीलाल प्रजापत ने बुधवार को सिरोही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद को 31हजार रूपये की राशि अर्बुदा गौशाला हेतू सुपुर्द की। साथ ही बावली गांव में बंद पड़ा श्मशान घाट का निर्माण को जल्द प्रारंभ करवाने की मांग जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद व विकास अधिकारी रानू इंकिया से रखी । जिला कलेक्टर ने नेक काम के लिए प्रजापत का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।गौरतलब है कि प्रजापत कोरोना महामारी को लेकर नवारा ग्राम पंचायत में भी जरूरतमंद लोगों के लिए राशन किट वितरण कर चुके हैं तथा हमेशा समाज सेवा व सामाजिक सरोकारों में अग्रणी रहें हैं तथा पिछले दिनों विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण प्रेम का परिचय दिया है । इस दौरान डायालाल प्रजापत उनके साथ थे ।
Tags
kalandri