कालिंगाजी युवा संघठन ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

एक आईना भारत सिरोही

@ Hitesh kumar rawal


कालन्द्री | कस्बे के विवेकानंद क्रांति चौक पर बुधवार शाम को कस्बे के ईष्ट कालिंगाजी युवा संघठन ने दी शहीदों को दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । साथ ही चीन की कायराना हरकत को लेकर लोगों ने चीन के खिलाफ नारेबाजी की और शहीदों के सम्मान में भारत माता की जय हो जय जवान जय भारत का जयकारो से वातावरण देश-भक्ति में हुआ ।इस दौरान करणसिह राठौड़,गौभक्त मोतीसिह, व्यापार संघ के अध्यक्ष कमलेश पुरोहित, जितेन्द्र रावल, चन्द्रकांत, राधेश्याम, महेन्द्र माली,दर्शन, हितेश बदाराम दुरगेश आदी मौजूद रहें ।

और नया पुराने