कोटखावदा क्षेत्र में तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई
28 सैम्पलो में से 3 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
चाकसू/अशोक प्रजापत- (निस.) चाकसू उपखंड क्षेत्र कोटखावदा में लगातार कोरोना पैर फैला रहा है लेकिन कोरोना महामारी कोविड-19 से बचने के लिए सरकार काफी प्रयास व जागरूक कर रही है राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटखावदा के डॉक्टर रविंद्र नारोलिया ने बताया कि कोटखावदा और कंवरपुरा से 25/06/2020 को 28 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए थे। सैंपल लिए गए लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था। जिनकी रिपोर्ट मंगलवार को आई जिसमें कंवरपुरा के 20 लोगों में से दो युवतियां व एक युवक सहित तीन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। खबर सुनते ही क्षेत्र में मचा हड़कंप मौके पर चिकित्सा टीम पहुंचकर तीनों लोगों को 108 एंबुलेंस द्वारा राजस्थान हेल्थ साइंस जयपुर भेजा गया। वहां निगरानी के लिए पुलिस के जवान तैनात है और स्थानीय बीएलओ द्वारा लोगों को जागरूक कर रहे हैं मुंह पर मास्क लगाए सोशल डिस्टेंस का प्रयोग करें सतर्क रहें उचित दूरी बनाए रखें, बचाव ही उपचार है
Tags
chaksu