अनीता व्यास कोरोना योद्धा समान पत्र से सम्मानित
एक आईना भारत
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
आहोर के निकटवर्ती नारणावास में मंगलवार को धवला उप स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत ANM अनीता व्यास को कोरोना महामारी के समय अपने प्राणों को संकट में डाल कर अपना कर्तव्य सही तरीके से निर्वहन करने और 51 बार रक्तदान करने के लिए उपखंड अधिकारी जालोर द्वारा प्रशस्ति पत्र नाराणावास सरपंच जशोदा कंवर प्रधानाचार्य राजेश तिवारी के द्वारा दिया गया एएनएम अनिता व्यास को सम्मानित करने पर सभी ग्रामीणों में खुशी की लहर है अनीता व्यास द्वारा समय-समय पर लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है इस अवसर पर शिक्षा विभाग के शिक्षक गण और कई लोग मौजूद रहे
Tags
ahore