श्री जीरावला पार्श्वनाथ जैन तीर्थ में रत्नाकर सूरीश्वर महाराज का चतुर्मास प्रवेश संपन्न

मंगल गीत व जयकारो के हुआ गुरूवर को सौमेला 

एक आईना भारत सिरोही

@ Hitesh kumar rawal

कालन्द्री- मंगलवार को मरूधर रत्न आचार्य श्री रत्नाकर सूरीश्वर महाराज साहेब का भव्य चतुर्मास प्रवेश, श्री जीरावला जैन तीर्थ में संपन्न हुआ I मंगल कलश व मंगल गीत व जयकारो के साथ सौमेला किया गया। म. सा. अपने श्रमण परिवार के साथ चतुर्मास यहाँ करेंगे I  प्रात:काल पांच बजे प्रवेश शुरू हुआ जिसके पश्चात म. सा. श्रमण एवं श्रमण श्रमिक परिवार ने जीरावला दादा की पूजा अर्चना की तथा श्रावक भवन में प्रवेश पश्चात इस लॉकडाउन परिस्थिति में आध्यात्म ध्यान केन्द्रित करने हेतु मार्ग दिखाया I गुरुवर के मंगल प्रवेश को लेकर भक्तों ने सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए सादगीपूर्ण पर्व मनाया। इस अवसर पर जीरावला जैन तीर्थ की तरफ से प्रकाश सिंघवी (सिरोडी वाले), सुरेश मेहता, अध्यक्ष, मालवारा जैन तीर्थ और  रत्नाबेन बाबूलाल सिंघवी (के पी सिंघवी परिवार) एवं  भरत  सिंघवी (अध्यक्ष, कालिंद्री जैन संघ) मौजूद रहे I यह जानकारी चतुर्मास आयोजक परिवार रमनदेवी ज्ञानचंद पूनमचंद गाँधी सिरोही आबुरोड  के  किशोर गाँधी सिरोही आबुरोड जो जीरावला जैन तीर्थ के ट्रस्टी है, उन्होंने दी I
और नया पुराने