चारण ने नरेगा श्रमिकों को जागरूक कर बांटे मास्क

चारण ने नरेगा श्रमिकों को जागरूक कर बांटे मास्क



चारण ने दसदिवसीय कोरोना विशेष जागरूकता अभियान के तहत नरेगा श्रमिकों को किया जागरूक, बांटे मास्क




एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

पाली:कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर  आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से  कोराना बचाव का व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान किया जा रहा है।अतः कोविड -19 दस दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्रावास अधीक्षक व गाइड यूनिट लीडर सुमन चारण ने कि  मगंलवार को खौड गांव के कीरवा रोड स्थित नरेगा श्रमिकों को  दौ सो मास्क बांटकर तथा कोरोना जागरूकता के बेनर व पम्पलेट के जरिये श्रमिकों को जागरूक किया। जिसके तहत सुमन चारण ने सोशल डिस्टेंस की पालना करवाते हुए  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने एवं फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार नरेगा श्रमिकों को सावधानियां के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया। जागरूकता अभियान में हर व्यक्ति को मास्क लगाने, दो गज दूरी रखने, बार-बार हाथ धोने, सार्वजनिक स्थान पर नहीं थूकने, कोरोना के लक्षण नजर आने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में जाकर जांच कराने एवं परामर्श लेने जैसी सावधानियां बरतने के बारे मे बताया| चारण ने बताया कि थोड़ी से सावधानी से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता हैं | इस मौके पर संस्था प्रधान भवर कंवर, वार्डन सुमन चारण, वार्ड पंच नगाराम चौधरी, पूर्व वार्ड पंच पेपी देवी समेत बड़ी संख्या में नरेगा श्रमिक उपस्थित रहे|
और नया पुराने