एक आईना भारत सिरोही
@ Hitesh kumar rawal
कालन्द्री | श्रावण मास के प्रथम सोमवार को क्षेत्र के शिव मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के साथ जलाभिषेक किया गया । उपतहसील क्षेत्र के फलवदी वैजनाथ महादेव, कुमा पातालेश्वर महादेव, कालन्द्री राणेश्वर व बुड्डेश्वर महादेव,गुडा के रानेश्वर, डोडुआ के भुवनेश्वर, नवारा के जागेश्वर महादेव मंदिर में पुजा अर्चना कर लोगों ने भोलेनाथ के दर्शन किये । हडमतिया हनुमानजी मंदिर में शिवलिंग पर महंत प्रकाशगीरी महाराज व महंत कनैया गीरी महाराज ने जलाभिषेक कर क्षेत्र में खुशहाली व अच्छी बरसात की महादेव से प्रार्थना की।
Tags
kalandri