मंगलवार को जिले में निकले 21 नये कोरोना पॉजिटिव
जिले मे अब तक कुल 480 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये
एक आईना भारत
जालोर 7 जुलाई। मंगलवार को प्रातः जोधपुर एवं जालोर कोरोना लैब से प्राप्त प्रक्रियाधीन सेम्पल में से 696 की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें जिले में कुल 21 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए साथ ही 7 व्यक्ति रिपीट पॉजिटिव पाये गये हैं। 668 व्यक्त्यिं की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हैं। जिले में अब तक 480 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि पॉजिटिव आए लोगों में 2 खरल, 2 पांथेडी, 2 गिरधर धोरा, 1 बासडाधनजी, 1 कागमाला, 1 सुराणा, 3 उनडी, 2 करडा, 2 कतरासन, 1 सायला, 3 आलासन, 1 जिला कारागृह जालोर में व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। पॉजिटिव आये व्यक्ति के निवास स्थान में कंटेनमेंट जोन घोषित कर अविलम्ब कार्यवाही करने, साथ ही सम्पर्क सूत्र की स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग एवं आगामी कार्यवाही हेतु संबंधित बीसीएमओ को निर्देशित किया जा चुका है।
अब तक लिये कुल 35705 सेम्पल में से 33122 नेगेटिव, 480 पॉजिटिव एवं 776 प्रक्रियाधीन
संदेहास्पद व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 35705 सेम्पल लिये गये हैं, इनमें से 33122 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। 776 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं।
मंगलवार को जिले में 509 चिकित्सा टीमों द्वारा 7 हजार 983 घरों का सर्वे कर 24 हजार 989 लोगां की स्क्रीनिंग की गई है।
Tags
jalore