एक आईना भारत/जवानाराम देवासी
मुलेवा- भारतीय जनसंघ के संस्थापक , राजनीतिज्ञ , महान शिक्षाविद् , प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक एवं राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई ! इस मौके पर जवानाराम देवासी उपसरपंच प्रतिनिधि वलदरा , रूपाराम देवासी मुलेवा भाजपा बूथ अध्यक्ष, पप्पू सिंह दहिया भाजपा बूथ अध्यक्ष वलदरा , हमीराराम देवासी, जामाराम देवासी , लादाराम आदि मौजूद थे !
Tags
mulewa