जालोर आगार से मोक्ष कलश स्पेशल बस रवाना
एक आईना भारत
जालोर 7 जुलाई। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम आगार जालोर से मंगलवार प्रातः 9ः15 बजे मोक्ष कलश स्पेशल बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस बस में जालोर से 11 मोक्ष कलश 21 यात्रियों को कोरोना संक्रमण बचाव प्रबन्धन के तहत एडवाईजरी का पालन करते हुए रवाना किया गया। यह बस सिरोही से 3 मोक्ष कलश 5 यात्री, पाली से 7 मोक्षकलश 13 यात्री तथा अजमेर से 3 मोक्षकलश 6 यात्रियों को लेते हुई बुधवार प्रातः 7 बजे तक हरिद्वार पहुंचेगी। इसी दिन सांय रवाना होगी। यात्रियों का किराया राज्य सरकार घोषणानुरूप वहन कर रही है।
Tags
jalore