विश्वस्तरीय गौ चिकित्सालय में किया सजीव झांकी का चित्रण
एक आइना भारत / प्रकाश इन्दलिया
नागौर विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में भारत और चीन सैनिकों की मुठभेड़ की संजीव झांकी बनाई गई
गो चिकित्सालय के व्यवस्थापक श्रवणराम बिश्नोई ने बताया की दोनों देशों का यह संघर्ष बहुत देर तक चलता रहा आखिरकार चीन के कुछ सैनिक गिर पड़े, तो कुछ जख्मी हो गये, तो कुछ भाग गये लेकिन भारतीय सैनिकों ने भारत माता को जयकारा लगाते हुए अपने संघर्ष को जारी रखा आखिरकार गलवान घाटी हम भारतीयों की थी इसलिए भारतीय सैना चीनी सैनिकों को 2 किमी. पीछे चीनी सीमा में खदेड़ कर ही दम लिया।
महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज ने बताया की चीन के सैनिक भारतीयों के आग हार गये क्योंकि उनके पीछे देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सपोर्ट थी और ऐसे प्रधानमंत्री पर हमें गर्व हैं, गर्व है हमें अपने देश के जांबाज जवानों पर और जीत का कारण भी धर्म पक्ष में होने से विजयश्री हुई।
Tags
nagaur