पाली, सारण
सारण मोड़ पर शुक्रवार शाम 6 बजे कार व बाईक की टक्कर से बिजली पोल पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिससे क्षेत्र में बिजली सप्लाई चरमरा गई। राणावास से लाईन मैन प्रवीण कुमार व प्रकाश मौके पर पहुँचे तथा गोवर्धन व ओमप्रकाश की मदद से कंटालिया मेहंदी फेक्ट्री तक की 11 केवी लाईन को रात 11 बजे तक दुरस्त कर सप्लाई चालु की। ग्रामीणों ने बताया की सारण मोड़ पर चार सड़कों का संघम पड़ता है वहां गति अवरोधक नहीं होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने सारण मोड़ पर जंप बनाने की मांग की।
Tags
pali