*प्रेस नोट 1*
*विडियांे कांन्फ्रेस के माध्यम से हुआ स्वास्थ्य मित्र कार्यक्रम पर प्रशिक्षण।।*
जालोर 11 जुलाई।
राज्य स्तर द्वारा जिला स्तर एवं ब्लाॅक स्तर के स्वास्थ्य मित्र मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण का आयोजन विडियों कान्फ्रेस के माध्यम से किया गया।
प्रशिक्षण में परियोजना निदेशक रवि प्रकाश ने जिले के प्रत्येक राजस्व गांव में चयनित किये गये स्वास्थ्य मित्रों के कार्य, भूमिका तथा दायित्व के बारे मंे जानकारी दी। साथ ही स्वास्थ्य मित्रों द्वारा आमजन को विभिन्न चिकित्सा योजनाओं एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया जायेगा।
प्रशिक्षण के दौरान कोविड 19 संक्रमण, जनसंख्या स्थिरीकरण, संचारी एवं गैर संचारी रोग, मौसमी बिमारीयों, परिवार नियोजन, परिवार कल्याण योजनाओं, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, पीसीपीएनडीटी मुखबीर योजना, टीकाकरण, पोषण, किशोर किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, नशा मुक्ति, मच्छरजनित रोगो की रोकथाम आदि के बारे में स्वास्थ्य मित्र की भूमिका एवं दायित्व के बारे मंे जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य मित्रों द्वारा किये गये कार्य की रिपोर्टिंग निर्धारित क्रम मंे करने एवं कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं के समाधान के बारे में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण मंे प्रदेश के समस्त जिले के सीएमएचओ, डिप्टी सीएमएचओ, बीसीएमओ, चिकित्सा अधिकारी, जिला एवं ब्लाॅक स्तर के प्रशिक्षक एवं कई जन मौजुद थे।
Tags
jalore