जलदाय विभाग के अधिकारियों की बैठक

*जलदाय विभाग के अधिकारियों की बैठक*

*अभियंता पेयजल योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जन उपयोगिता को दृष्टिगत रखते हुए ठोस मानदंड निर्धारित कर गांवों का चयन करें*

एक आईना भारत


जालोर 14 जुलाई। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जलदाय विभाग के अभियंताओं से कहा कि वे पेयजल योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जन उपयोगिता को दृष्टिगत रखते हुए जो गांव पेयजल से वंचित हैं उनका प्राथमिकता से चयन करें और इसके लिए ठोस मानक दंड निर्धारित करें, जिससे कि योजनाओं की उपयोगिता नागरिकों के लिए सार्थक हो सके।
         जिला कलक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में जलदाय विभाग के अभियंताआें से जिले में संचालित की जाने वाली जल जीवन मिशन, जी.एल.आर., नर्मदा प्रोजेक्ट्स प्रबंधन के संबंध में विस्तार से समीक्षा कर दिशा-निर्देश दे रहे थे।
        उन्होंने जल जीवन मिशन में गांवों को जोड़ने के लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए सर्किल वाईज गांवों का प्राथमिकता के आधार पर चयन करने, ऐसे जी.एल.आर. जो शीघ्र और आसानी से पाईप लाईन से जोड़े जा सकते हैं उन गांवों को लाभांवित करने के निर्देश दिये।
         जिला कलक्टर ने पानी की गुणवत्ता और आपूर्ति प्रबंधन की सुनिश्चितता पर जोर देते हुए कार्य करने, सरकार द्वारा योजनाओं के तहत मांगे गये प्रस्तावों को शीघ्र भेजने एवं पेयजल आपूर्ति निगरानी प्रबंधन को दुरूस्त बनये रखने के निर्देश भी दिये।
         उन्होंने अधीक्षण अभियंता ताराचंद कुलदीप से कहा कि वे विभाग के सभी अभियंताओं को पुनः यह सुनिश्चित करें कि वे सप्ताह में एक बार संबंधित उपखंड अधिकारी से अवश्य संपर्क करें। इसमें कोताही को गंभीरता से लिया जायेगा। 
         जिला कलक्टर ने ऐसे गांवों जहां नर्मदा का पानी पहुंच गया है वहां पर भी पेयजल आपूर्ति प्रबंधन को सुनिश्चित करने के साथ-साथ प्लानिंग से कार्य करने का सुझाव दिया, जिससे कि विभाग के आपूर्ति प्रबंधन का लाभ अधिक से अधिक नागरिकों को मिल सके। 
         उन्होंने इस संबंध में आगामी शुक्रवार को पुनः बैठक लेने के निर्देश भी दिये। अतिरिक्त जिला कलक्टर सी.एल.गोयल ने बैठक से पूर्व अभियंताआें से पेयजल योजनाओं में प्राप्त उपलब्धियों पर चर्चा कर समीक्षा की और जल जीवन मिशन योजना के बारे में विस्तार से  जानकारी प्राप्त की। बैठक में अधीक्षण अभियंता के.एल.कांत के अतिरिक्त जिले के सभी अधिशाषी, सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता मौजूद थे।
और नया पुराने