एक आईना भारत
मारवाड़ जंक्शन,(जयवर्धन सिंह)
उपखंड क्षेत्र के जोजावर ग्राम में वृक्ष ही जीवन का आधार के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने व पेड़ लगाने का संदेश दिया। इस मौके पर सरपंच पिंकी जैन, उपसरपंच नाथु सिंह, ग्रा.वि. अधिकारी मदन सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रमेन्द्र सिंह व वार्डपंच गण के साथ गांव के समाजसेवी ने गौशाला, वन विभाग, स्कूल, बैंक व पंचायत में पौधारोपण कर पौधे को गोद लेकर उसकी सुरक्षा व बडा़ करने का संकल्प लिया।
Tags
marwarjunction