*महात्मा गांधी नरेगा योजना में वृक्षारोपण वार्षिकोत्सव 15 जुलाई बुधवार को*
*तैयारियां पूरी गोचर भूमि चार दीवारी युक्त राजकीय भूमि कार्यालय विद्यालयों में सघन पौधारोपण होगा*
एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम
जालोर 14 जुलाई। महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत 15 जुलाई बुधवार को वृक्षारोपण वार्षिकोत्सव आयोजित किया जायेगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मानसून में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ माहौल हरा-भरा खुशनुमा बनाने के उद्देश्य से आयोजित किये जा रहे इस वृक्षारोपण वार्षिकोत्सव के तहत पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत की उपयुक्त गोचर भूमि, चार दीवारी युक्त राजकीय कार्यालयों, भूमि विद्यालयों में सघन पौधारोपण किया जायेगा, जहां पौधों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं हों। जिले में स्वीकृत चारागाह विकास कार्यों का चयन कर पौधारोपण की व्यवस्थाएं की गई हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा मनरेगा योजना में आयोजित वृक्षारोपण वार्षिकोत्सव व कार्यक्रम की विशेषता यह है कि गांवों में चार दीवारी वाले परिसरों में ही पौधारोपण किया जायेगा और मनरेगा में श्रमिकों को रोजगार देकर इनकी परवरिश कराई जायेगी। यह श्रमिक वृक्ष मित्र के नाम से जाने जायेंगे। इसमें जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में से कम से कम एक परिसर का पौधारोपण के लिए चयन किया गया है।
चार साल बाद इन पौधों में फल लगने पर वृक्ष मित्र इन फलों को बेचकर आय पैदा कर सकेंगे। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संबंधित विकास अधिकारियां को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर जिम्मेदारी दी गई है।
Tags
jalore