महादान रक्तदान ग्रुप गौपुत्र सेना सोजत :- पदमचंद टाक*

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह


*महादान रक्तदान ग्रुप गौपुत्र सेना सोजत :- पदमचंद टाक*

*ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है,जज्बा है रक्तदान का जिंदगी में,इसलिए सफर जारी है:-गौपुत्र सेना*

पाली जिले के सोजत शहर में दिनांक 27/07/2020 को  एक महिला को हीमोग्लोबिन की कमी की वजह से बी पॉजिटिव ब्लड की जरूरत पड़ी यह बात जैसे ही गौपुत्र सेना सोजत पदमचंद टांक को पता चली उन्होंने तुरंत ही रणजीत सिंह व राहुल यादव को फोन कर को बुला दिया एवं सोजत सिटी ब्लड बैंक मैं महिला के लिए दो यूनिट रक्त देकर महान पुण्य का कार्य किया,वैसे गौपुत्र सेना (टीम) 24 घंटे सेवा में लगी हुई है रक्तदान के साथ-साथ गौ सेवा का कार्य भी करते हैं,इस मौके पर सहयोग कर्ता दिनेश कुमार,राजेंद्र, गौपुत्र सेना बगड़ी वह मूसालिया टीम का सहयोग रहा
और नया पुराने