एक आईना भारत/जवानाराम देवासी
आहोर:- चांदराई निकटवर्ती कवराडा में बाबारामदेव मंदिर स्तिथ सरगरा समाज धर्मशाला पर क्षत्रिय सरगरा समाजशिक्षा समिति सिलावटी की बैठक अध्यक्ष देवेंद्र धवल की अध्यक्षता में सम्पन हुई, जिसमें समिति के पदाधिकारि, कार्यकर्ता व सदस्य गण उपस्थित रहे,बैठक में समाज विकास को लेकर चर्चा की गई अध्यक्ष महोदय ने कहा राजस्थान सरकार द्वारा जारी आदेश मृत्युभोज निवारण अधिनियम 1960 के अनुसार समाज में मृत्युभोज भोज एक कुरीति है जिसे हम सबको मिलकर जड़ से ख़त्म करने का आव्हान किया, व उन्होंने कहा समाज मे शिक्षा जरूरी है, शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है शिक्षा को बढ़ावा देना व बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सम्पूर्ण समिति प्रयासरत है विज्ञापन मंत्री अरविंद चौहान ने कहा मृत्युभोज ऐसी कुरीति है जिससे बहुत से समाज भाइयो ने शर्म के मारे इस भोज को करने के लिए,अपने खेत तक बेच दिए हैं और बहुत से समाज भाइयो के उदाहरण है जिनके घर,खेत, जेवरात आदि सब कुछ गिरवी रखे हुए हैं, ओर आजतक उनका ब्याज ही चुका रहे हैंअतः इस कुरीति के बड़े नुकशान देखते हुए, इस कुरीति को जल्दी से जल्दी बंद करने का आव्हान किया, साथ ही सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि आगामी 16 अगस्त को विशाल मीटिंग का आयोजन किया जाएगा जिसमे समाज के वरिष्ठ पंस परमेस्वर, व बड़े बुजुर्ग बुद्धिजीवी समाज बंधुओं की उपस्तिथि में इस कुरीति को पूर्णतया बंद करने का निर्णय लिया जाएगा इस मौखे पर मिठालालजी कवला, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश भूरा, सचिव रमेश कवराडा, संस्थापक सदस्य, रमेश परियार, कान्तिलाल राठोङ, करण चौहान, रतन चौहान, महा मंत्री मीठालाल राठौड़, प्रचार मंत्री देवाराम राठौड़, ससचिव हड़मत धवल, संगठन मंत्री भरत धवल, विज्ञापन मंत्री अरविंद चौहान, सदस्य प्रकास राठौड़, गोविंद चौहान, त्रिलोक परमार, विक्रम भूरा, उपस्तिथि रहे
Tags
ahore