एक आईना भारत सिरोही
हितेश कुमार रावल
कालन्द्री | निकट के हालीवाडा सरपंच शान्तीलाल पुरोहित ने ग्राम पंचायत भवन समेत विभिन्न जगह पौधारोपण कर पर्यावरण प्रेम का संदेश दिया । सरपंच पुरोहित ने वृक्ष को जीवन का आधार बताते हुए पर्यावरण संतुलन के लिए जरूरी बताया साथ ही लोगों को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की अपील की तथा एक वृक्ष एक पुत्र के समान बताया ।इस दौरान सचिव भरत कुण्डला, मीठालाल पुरोहित समेत वार्ड पंच व ग्रामीण मौजूद रहें ।
Tags
sirohi