विद्युत विभाग का लाइनमैन व दलाल 20 हजार की रिश्वत ACB ने किया ट्रेस
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- क्षेत्र के निकटवर्ती पादरु कस्बे में देवाराम पुत्र सागराराम जाति सैन निवासी बलाई तहसील शिव जिला बाड़मेर द्वारा एसीबी में रिपोर्ट कर बताया गया कि वो गांव पादरू में चैपीयन हैयर सैलून नाम से बाल काटने की दुकान चलता है , जो पादरू निवासी महम्मूद खां से किराये पर ले रखी है जिसका बिजली का बिल महम्मूद खां के नाम से आता है। वही बताया कि विधुत बिल मेरे द्वारा भरा जाता है । वही बताया कि 24 जुलाई को सुबह लाईन मेन नवल किशोर मीणा व कनिष्ठ अभियन्ता जितेन्द्र सैनी दुकान पर आये ओर का बिजली का मीटर खोलकर ले गये । मीटर पर कार्यवाही नही करने की एवज में नवल किशोर मीणा तकनीकी सहायक द्वारा पैसों की मांग की गयी। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर एसीबी टीम ने 26 जुलाई को मांग सत्यापन के दौरान 20,000 रूपये की मांग करना पाया जाता हैं।वही आज सोमवार को दुर्गसिंह राजपुरोहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों स्पेशल यूनिट जोधपुर द्वारा ट्रेप कार्यवाही में नवल किशोर मीणा तकनीकी सहायक द्वारा 20,000 रूपयें रिश्वति राशि केे साथ भगवान प्रसाद उर्फ बाबूसिंह राजपुरोहित को दिलवाने के दौराने ट्रेप कार्यवाही भगवान प्रसाद उर्फ बाबूसिंह राजपुरोहित द्वारा 20,000 रूपयें रिश्वति राशि परिवादी के पादरू स्थित किराये के मकान पर आकर प्राप्त करना , रिश्वति राशि भगवान प्रसाद उर्फ बाबूसिंह से बरामद होना , दोनों हाथों का धोवन का गुलाबी प्राप्त होना एवं आरोपी नवल किशोर मीणा दौरान कार्यवाही दस्तयाब कर आगामी कार्यवाही की गयी।
टीम में यह थें शामिल
ट्रेप कार्यवाही में दुर्गसिंह राजपुरोहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों स्पेशल यूनिट जोधपुर, अयूब खाँ उप निरीक्षक , मेघराज हैड कानि , भंवरलाल कानि , मेघसिह वरिष्ट लिपिक , प्रकाश कानि, गणेशराम कानि.एवं खम्माराम कानि . चालक एसीबी स्पेशल यूनिट शामिल थे।
Tags
jalore