खुले मुंह के कुएं के पास मिट्टी धंसने से बड़ा हादसा होने का डर
किसानों को खेतों में आने जाने की परेशानी हो रही है
एक आईना भारत/संवाददाता अशोक प्रजापत
चाकसू/(संवाददाता अशोक प्रजापत) (निस.) चाकसू उपखंड क्षेत्र कोटखावदा में कोटखावदा तहसील कार्यालय के पास राडोली पुलिया से जगरामपुरा बढ़िया की ढाणी में जाने वाला मुख्य रास्ते के पास बना खुलें मुंह वाले कुऐ की जमीन धंसने से रास्ते में गहरा व लम्बा गड्ढा हो गया। इस रास्ते से आमजन रोज गुजरते हैं।अगर समय पर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बड़ा हादसा होने की आशंका है। किसानों ने बताया कि इस समय हमारे खेतों में बुवाई जुताई का कार्य करने के लिए आने जाने में परेशानी हो रही है वहीं कुएं के पास से ही बिसलपुर की पानी की लाइन भी जा रही है। जो आमतौर से बिसलपुर लाईन साफ़ दिखाई दे रही है
Tags
chaksu