विधुत विभाग के कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
जालोर विधुत वितरण श्रमिक संंघ जिला कार्य समिति व सदस्यों एवम पदाधिकारीयो की उपस्थिति मे प्रबंध निदेशक जोधपुर डिस्कॉम जोधपुर के नाम जालोर अधीक्षण अभियंता छतरसिह मीणा को 28 सूत्रीय मांग पत्र के निस्तारण के लिये श्रमिक संंघ के पदाधिकारियों के साथ अविलम्ब वार्ता कर सभी मांगो का तुरंन्त समाधान करने की मांग की गई। तथा लाकडाउन के दोहरान कर्मचारियों व अधिकारियों की काटा गया वेतन भी अविलम्ब भुगतान करने की मांग भी की गई। तुरंन्त निस्तारण नहीं होने पर श्रमिक संघ आन्दोलन के लिए बाध्य होगा जिसके लिए निगम प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस चेतावनी के साथ निगम प्रशासन को मजदूर व निगम हीत मे प्रशासन व श्रमिकों के बीच मधुर संम्बंध बनाये रखने के लिए मांगो के तुरंन्त निस्तारण की मांग की गई। ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष बंशीलाल सोनी , जिला मंत्री अमरसिह, जिला कोषाध्यक्ष बन्नाराम माली, संरक्षक शान्ति लाल, उपाध्यक्ष दिनेश बाघेला, विजय मेघवाल , सह सचिव सकाराम चौधरी, पदमा राम सहित भारी संख्या मे सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे , ज्ञापन देते समय कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुए सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया। जय भारत जय हिन्द, भारत माता की जय, बी.एम. एस जिन्दाबाद ।
Tags
ummedpur