चांदराई किराणा व्यापारियो ने उपखंड मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन



एक आईना भारत/जवानाराम देवासी

आहोर -गत दिनों पूर्व  आहोर ब्लॉक के चांदराई गांव में 24 मरीज कोरोना महामारी चपेट में आने के पश्चात प्रशासन द्वारा चांदराई कस्बा को कर्फ्यूग्रस्त
घोषित कर बाजार में, आशापुरा किराना, महालक्ष्मी किराना एवं किशोर कुमार दिनेश कुमार किराना व्यापारियों को पाबंद कर उनको डोर टू डोर किराना सामान सप्लाई करने हेतु अनुमति दी गई, लेकिन यह व्यापारी डोर टू डोर किराना सामान सप्लाई ना करके दुकान पर ही सामान बेचते हैं एवं रिटेल व्यापार दुकान पर ही कर रहे हैं एवं मनमानी रूप से राशि वसूल कर रहे हैं नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं ऐसे दुकानदारों को पाबंद करने तथा  दूसरे दुकानदारो को अनुमति दिलाने के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट आहोर को व्यापारी वर्ग ने ज्ञापन सौंपा ! इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष जबर सिंह राठौड़ , गोपाल देवासी , महिपाल सिंह चारण, पेमाराम देवासी, प्रकाश देवासी, नरेश कुमार, गणपत सिंह, आशाराम, भोपाराम, कुयाराम आदि मौजूद थे
और नया पुराने