ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मनरेगा में अनियमता को लेकर उपखंड अधिकारी से मिले
एक आईना भारत/संवाददाता अशोक प्रजापत
चाकसू/ (संवाददाता अशोक प्रजापत) (निस.) चाकसू उपखंड क्षेत्र में ग्राम पंचायत बाडा पदमपुरा के गांव देवकीनंदन में मनरेगा के तहत तालाब खुदाई कार्य हो रहा है। जिसमें ग्रामीणों ने मनरेगा में मेटों द्वारा चलाई जा रही मनमर्जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया तो मनरेगा में फंड खत्म होने की बात कह कर तालाब खुदाई कार्य बंद कर दिया है । मंगलवार को उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश साहरण को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि ग्राम पंचायत बाडा पदमपुरा के पंचायत सचिव व मनरेगा सहायक सचिव को भी मनरेगा में चल रही अनियमता व मेट अपनी मनमर्जी चला रहे हैं वही असमय पर आते जाते हैं ।मिस्टरोल में चल रहे फर्जीवाडे के बारे में अवगत कराया लेकिन पंचायत सचिव व मनरेगा सहायक सचिव द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है आमजन ने उपखंड अधिकारी से निवेदन किया कि मनरेगा कार्य को नियमो के साथ सुचारू रूप से जारी करवाएं ताकि आर्थिक रूप से बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सके जिससे उनकी आजीविका चल सके ।
Tags
chaksu