स. विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण किया
एक आईना भारत/संवाददाता अशोक प्रजापत
चाकसू/(संवाददाता अशोक प्रजापत) (निस.) चाकसू उपखंड क्षेत्र कोटखावदा तहसील में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत परिवारों के 2019-2020 व 2020-2021मे स्वीकृत आवासों का सोमवार को स. विकास अधिकारी बृजेंद्र सिंह धाकड़ द्वारा निरीक्षण किया। सरकार के आदेशानुसार अधिकारी ने कोटखावदा क्षेत्र में 34 लोगों के प्रधानमंत्री आवासों के तहत कार्य अपूर्व चल रहें हैं अधिकारी ने तुरंत प्रभाव से सभी लोगों को 30 जुलाई 2020 तक पूर्ण करवाने के लिए अवगत कराया। कोटखावदा क्षेत्र में सोमवार को बृजेंद्र सिंह धाकड़ ने 10 आवासों का निरीक्षण किया। स.विकास अधिकारी ने बताया कि इस सप्ताह में बाकी सभी अपूर्ण आवासों का निरीक्षण कर उनका कार्य को पूर्ण करवाएंगे। इस दौरान मौके पर ग्राम विकास देवेंद्र शर्मा, कनिष्ठ सहायक अम्बालाल मीणा, रोजगार सहायक अनिल नैनीवाल भी साथ रहें।
Tags
chaksu