रूपावास राज पुरोहितान से गाय को उपचार के लिए जाडन गौशाला भेजा

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह 

*रूपावास राज पुरोहितान से गाय को उपचार के लिए जाडन गौशाला भेजा*


 सोजत तहसील के रुपावास गांव में पिछले 5 दिनों से एक गाय के खाई में गिर जाने की वजह से दोनों पैर फैक्चर हो गये डॉ मनोहर द्वारा इलाज करने के बाद जाडन गौशाला से फोन करके गाड़ी मंगवाई गई, जिसमें ग्राम वासियों की सहायता से गाय को उचित उपचार हेतु गाड़ी में चढ़ा कर किया रवाना, इस मौके कुलदीप सिंह राजपुरोहित ने बताया के पानी की तलाश में तपती धूप में घूमती गाय गड्ढे में जा गिरी जिसकी वजह से उसके दोनों पैर फैक्चर हो गया रूपावास राज पुरोहितान में पानी की कमी की वजह से कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं, मगर प्रशासन इस तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है बहुत बार प्रशासन को सूचना भी दे चुके हैं फिर भी अभी तक बेजुबान पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था नहीं हो रही है गांव से ट्रैक्टर द्वारा टैंकरों से पानी डलवाया जा रहा है, और जाडन गौशाला आभार व्यक्त किया कि हमारे एक फोन से जाडन गौशाला से गाड़ी बिना कोई हमसे चार्ज लिए गौ माता की सेवा के लिए भेज देते हैं,
इनका रहा सहयोग
गौ भक्त महेंद्र बंजारा, रवि दास वैष्णव, सज्जन सिंह, धन सिंह, भवानी सिंह, कुंदन सिंह,नरेश सिंह, पिंटू बंजारा, नेमाराम दमामी, गणेश बंजारा आदि का सहयोग रहा
और नया पुराने