रायपुरीया आश्रम के संत ब्रह्मानंदजी महाराज का वलदरा गांव में भव्य स्वागत

हनुमानजी मंदिर व हिंगलाज माता मंदिर के दशॅन किये 

कोरोना महामारी को लेकर भक्तों को जागरूक किया

एक आईना भारत सिरोही

@ Hitesh kumar rawal

कालन्द्री | श्रावण मास के प्रथम सोमवार को रायपुरीया आश्रम के संत श्रीश्री ब्रह्मानंदजी महाराज का वलदरा गांव में दशरतभाई समनारामजी रावल परिवार द्वारा उनके आवास पर भव्य स्वागत किया गया साथ ही सुरेश चिमनलालजी पुरोहित के आवास पर भी गुरूदेव का भव्य स्वागत सत्कार किया गया । इस दौरान गुरूवर ने भक्तों को कोरोना महामारी को लेकर जागरूक रहने तथा सरकार के दिशा निर्देश की पालना करने की सीख दी साथ ही भक्तों को श्रावण मास में घर में ही पूजा अर्चना कर आध्यात्मिक चिंतन करने तथा जीवदया और परमार्थ के कार्य में सहभागी बनने की प्रेरणा दी ।इस दौरान वलदरा गांव के प्रसिद्ध व प्राचीन तथा चमत्कारी हनुमानजी मंदिर व हिंगलाज माता मंदिर के दशॅन किये । गुरूभक्तो ने सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए गुरू दर्शन किये ।इस दौरान अमृत रावल,अर्जुन रावल,रमेश रावल,छगनलाल रावल,सुरेश पुरोहित,दशरत रावल,छगनलाल पुरोहित फाचरिया,किशोर पुरोहित,हरीश रावल, मंछालाल रावल, लक्ष्मण रावल आदी भक्त भाविक मौजूद रहें ।

और नया पुराने