उम्मेदपुर में कोरोना टेस्ट के लिए 69सेम्पल लिये मेडिकल टीम में दो पशुधन सहायक को देखकर लोग घबराह गए
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
उम्मेदपुर ग्रामपंचायत के मोरु, मालपुरा, बेदाना सहित उम्मेदपुर के दुकानदारों सहित ग्रामीणों के सेम्पल लिये सोमवार को राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय उम्मेदपुर में 69 सैम्पल लिए गऐ । मेडिकल टीम में आये पशुधन सहायक इरशाद अली ने बताया की कोरोना टेस्ट से समय पर कोराना संक्रमित व्यक्ति की पहचान होने से तत्काल उसका इलाज शुरु होने से अन्य लोगों में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके ।जिसमें ज्यादातर किराणे दुकान वाले, सेलुन की दुकान, सब्जी वाले,पिन्सर वाले,चाय की होटल वाले ,दुध डेयरी वालो सहित ग्रामीणों के 69 सैम्पल मेडिकल टीम ने टेस्ट के लिए इस दौरान जब सैम्पल ले रहे थे तब एक व्यक्ति के नाक से सैम्पल लेते समय पाईप के ऊपर का टुकडा नाक में टुटने से नाक में रहने से हड़कम मच गया बड़ी मुश्किल से डाक्टर सहित मेडिकल टीम ने नाक से टुकड़े को बाहर निकाला मौके पर सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं हुई जब मेडिकल टीम में पशुधन सहायक को कीट पहनते देखकर एक बार लोग घबरा गये ।इस मौके पर डाक्टर महिपाल चौधरी,राजेशकुमार शर्मा,प्रवीण कुमार, पशुधन सहायक ईशाद अली, पशुधन सहायक गजेन्द्रसिह,आयुवेदीक कम्पाऊडर बबलुराम, एएनएम मोवनीदेवी,सवीता,वन्दना भाटी सहित सेम्पल देने के के लिए आये ग्रामीण मौजूद थे ।
Tags
ummedpur