मृत्यु भोज पर सरकार द्वारा लिया गया फैसला काफी सराहनीय है - पिराराम देवासी भवरानी सरपंच

एक आईना भारत/जवानाराम देवासी

भवरानी:- ग्राम पंचायत भवरानी सरपंच पिराराम देवासी  ने बताया कि  मृत्यु भोज पर सरकार द्वारा लिया गया फैसला बहुत ही सराहनीय है क्योंकि मृत्यु भोज  एक ऐसी विनाशक रूढ़िवादी परंपरा है जो आज तक शास्त्रों में वर्णन नहीं  है यह समाज के लिए घातक है ! एक तरफ परिवार दुःख में होता है दूसरी तरफ उसके घर खाना खाना यह अच्छी बात नहीं है ! गरीब परिवार का मृत्यु भोज से घर कर्जे में आ जाता है ! जैसे उदाहरण के तौर पर कोई  बच्चा होता है उनके घर में उनके पिताजी   कैंसर से बीमार होते  है वहां हॉस्पिटल में  रुपए लगाते हैं फिर एक दिन  पिताजी की मृत्यु हो जाती है वहीं कोई लड़का पिताजी का मृत्यु भोज करता है तो वह कर्जे में आ जाता है एक तरफ तो उनके पैसे हॉस्पिटल में गए दूसरी तरफ उनके पीछे मृत्यु भोज में फिर वह बच्चा बाहर कमाने जाता है पूरी जिंदगी कर्जा उतारने में लग जाती है ! इसलिए सरकार द्वारा लिया गया फैसला सही है !
और नया पुराने