फैशन


 

Breaking News

मनरेगा कार्यस्थल पर दवा व जन आधारकार्ड का वितरण किया

देसूरी,
    उपखण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सांसरी में एएनएम रिंकू व आंगनवाडी़ कार्यकर्ता शीतल कंवर ने मनरेगा कार्यस्थल कन्या नाडी़ पर श्रमीकों को दवा वितरण कर कोरोना से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंस एवं साफ सफाई रखने के बारे में जानकारी दी। सरपंच वर्षा कंवर एवं ई - मित्र संचालक दान सिंह ने जन आधार कार्ड का वितरण कर उसके उपयोग के बारे में जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं