प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति जिले में कृषकों का रूझान


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति जिले में कृषकों का रूझान

एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम

जालोर । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2020 के अन्तर्गत जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार उपरान्त कृषकों में रुझान देखा जा रहा है। बीमा कराने की अन्तिम तिथि 15. जुलाई निर्धारित है। 
         जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जालोर जिलें में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत खरीफ 2020 हेतु ज्वार, बाजरा, मूंग, मोठ, तिल,कपास, मूँगफली,ग्वार फसलें अधिसूचित है। इन फसलों का बीमा प्रीमियम ज्वार 220.42 रुपये, मोठ 266.24 रुपये, तिल 397.96 रुपये, बाजरा 247.84 रुपये, कपास 1378.70 रुपये, मूँगफली 2044.02 रुपये, ग्वार 303.06 रुपये एवं मूंग 534.96 रुपये प्रति हैक्टर निर्धारित है।
         जालोर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2020 हेतु  किसान गोष्ठी आयोजित की जा चुकी हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना योजना के पोर्टल संचालन के लिये अधिसूचित बीमा कम्पनी बजाज एलायंस जनरल इंश्योरन्स कम्पनी लिमिटेड द्वारा बैकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि कृषकों का डाटा पोर्टल पर अपलोड करने में कोई असुविधा नही हो।  गैर ऋणी कृषकों को फसल बीमा कराने हेतु आवष्यक दस्तावेज यथा आधार कार्ड प्रतिलिपि, नवीनतम जमाबंदी की स्वप्रमाणित नकल, सक्रिय बचत खाता की प्रतिलिपि जिस पर खाता संख्या और आईएफएससी कोड स्पष्ट अंकित हो, स्व प्रमाणित बुवाई प्रमाण-पत्र आदि के साथ नजदीकी जन सुविधा केन्द्र पर सम्पर्क कर अपना बीमा करा सकते हैं। 
           इस क्रम में मंगलवार को कॉपरेटिव बैंकों, आईसीआईसी बैंक एवं आरएमजीबी बैंक के साथ फसल बीमा योजना की क्रियान्विति के सम्बन्ध में चर्चा, गोष्ठी का आयोजन किया गया एवं अधिकाधिक किसानों को बीमा योजना से जोडने एवं लाभान्वित करने पर जोर दिया गया।
        प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रावधानों के सम्बन्ध में आम किसानों से आग्रह है कि वे एक ही वित्तीय संस्थान से ़ऋण लेकर बीमा करावें। एक से अधिक वित्तीय संस्थानों से ऋण होने की स्थिति में बीमा कम्पनी  किसी एक ही  संस्था, बैंक द्वारा जारी बीमा पर क्लेम निर्धारण करेगी। इस हेतु सम्बन्धित बैंक बीमा कम्पनी को इस आशय का प्रमाण-पत्र देंगे कि कृषक से दोहरा बीमा नहीं होने के सम्बन्ध में शपथ पत्र प्राप्त कर लिया है। 
       जिले में टिड्डियों का आक्रमण हो चुका है और इसके और अधिक मात्रा में आक्रमण होने की संभावना है। अतः कृषकों से अपील की जाती है कि वे अपने सम्बन्धित बैंक शाखा अथवा नजदीकी ई-मित्र या कॉमन सर्विस सेन्टर पर सम्पर्क कर अपनी फसल का बीमा करावे। बीमा कम्पनी द्वारा जन सेवा केन्द्र या ई-मित्र केन्दों को भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत पोर्टल के संचालन हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook