एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
नगर परिषद पाली में मनोनीत पार्षदों का महावीरसिंह सुकरलाई के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने किया स्वागत
राज्य सरकार की और से नगर परिषद पाली में मनोनीत पार्षदों का विधानसभा चुनाव प्रत्याशी महावीरसिंह राजपुरोहित सुकरलाई के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने स्वागत किया । इस दौरान सभी ने नवनियुक्त पार्षद मूलचंद गुलेच्छा, आमीन अली रंगरेज़, सुशीला रील, आनन्द सोलंकी, राजेंद्र मेघवाल के मनोनयन पर माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी एवं कांग्रेस नेता सुकरलाई का आभार जताया ।
इस अवसर पर सेवादल जिलाध्यक्ष मोहन हटेला, जिला उपाध्यक्ष जोगाराम सोलंकी, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सह संयोजक जीवराज बोराणा, पूर्व शहर अध्यक्ष प्रकाश साँखला,बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीताराम शर्मा, स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पार्षद भँवर राव, पार्षद हाजी बाबु भाई गौरी, पार्षद प्रतिनिधि मोहसिन खत्री, शहजाद शेख, हाजी इंसाफ घोसी,पूर्व पार्षद विनोद मोदी, नग्गर परिषद के पैनल एडवोकेट उमेश साँखला, सेवादल जिला उपाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश सचिव राजू सोलंकी,राजपाल तम्बोली सहित कांग्रेसजनों ने माला पहनाकर बधाई दी।
Tags
pali