अगवरी गोचर में अवैध रूप से चल रहे खनन को ग्रामीणों ने रुकवाया

अगवरी गोचर में अवैध रूप से चल रहे खनन को ग्रामीणों ने रुकवाया

 निजी संवाददाता 

आहोर :- उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती अगवरी के गोचर भूमि में पिछले 10 दिनों से अवैध रूप से   जेसीबी द्वारा खनन किया जा रहा है  जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है तब इसकी सूचना उप सरपंच सुरेश मीणा को लगी तो तुरंत ही  जहां पर खुदाई हो रही थी वहां पहुंचे और अवैध खनन को रुकवाया भारी संख्या में ग्रामीण वहां पर पहुंचने पर खनन करने वाले सभी लोग वहां से भाग गए लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि  यह कार्य हीरा मोती कंट्रक्शन वीरेंद्र जोशी द्वारा किया जा रहा है और उप सरपंच सुरेश मीणा द्वारा आहोर तहसील दार को अवैध खनन की सूचना  दी गई तहसीलदार  द्वारा अग्रिम कार्रवाई के लिए पटवारी नरेंद्र सिंह बालोत को मौके पर भेजा और ठेकेदार को पाबंद किया कि जब तक जांच पूरी नहीं होती यहां पर खनन कार्य बिल्कुल बंद रहेगा गांव में इस प्रकार से जगह-जगह हो रहे अवैध खनन के कारण ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है कई बार इस मामले में प्रशासन को शिकायत ग्रामीणों द्वारा की जाती है लेकिन हर  बार शिकायत को दबा दिया जाता है देखते हैं अब की बार वीरेंद्र जोशी के खिलाफ कुछ कार्रवाई होगी या फिर इस मामले को दबा दिया जाएगा  क्योंकि वीरेंद्र जोशी अपने आप को कांग्रेस का बड़ा नेता समझता है  इस समय मौके पर उप सरपंच सुरेश मीणा वार्ड पंच जोमाराम देवासी,शान्तिलाल मेघवाल  गंगा सिंह बालोत मिश्रीमल सुथार हीराराम मेघवाल  सोमाराम मीणा गोपाल धवल शंकरलाल रावल बाबूलाल सेन पुखराज मेघवाल भूराराम महेंद्र दास लियाकत खान महेंद्र सिंह प्रदीप सिंह विक्रम सिंह गजेंद्र सिंह खुशाल सोलंकी ओम प्रकाश प्रवीण निर्मल सिंह राजू धवल भरत राणा एवं कई लोग उपस्थित रहे

 इनका कहना
 मुझे सूचना मिलने पर मैं  ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचा और मैंने अवैध खनन को रुकवा दिया है। अब ग्रामीणों की प्रशासन से अपील  कि ठेकेदार वीरेंद्र जोशी के खिलाफ उचित कार्यवाई की जाये

 सुरेश मीणा उप सरपंच ग्राम पंचायत अगवरी

 ग्रामीणों की मांग थी कि कार्य समय पर पूरा हो इसके लिए गोचर  से मिट्टी का उपयोग किया गया है
 लाखाराम देवासी
 ग्राम विकास अधिकारी
अगवरी
और नया पुराने