किसान गोष्ठी में प्रधानमंत्री फसल बीमा की जानकारी दी

किसान गोष्ठी में प्रधानमंत्री फसल बीमा की जानकारी दी 
एक आईना भारत । उम्मेदपुर
उम्मेदपुर कस्बे में स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में शनिवार को आहोर पंचायत समिति  के विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी ने  किसानों को बताया की जो फसल खेत में बोई हुई है उसी ही फसल का  बीमा करवाये तथा एक किसान को एक ही बैक में फायदा मिलेगा  फसल बीमा योजना के फायदे बताते हुए  बीमा के बारे में जानकारी देते हुए किसानों को कहा की फसल बीमा करवाने की 15जुलाई अन्तिम तिथि है जिस कारण जो किसान फसल बीमा करवाने में इच्छुक है वो  कपास,मुंग,बाजरी,मुगफली,तिल,मौठ सहित गुआर का  फसल बीमा करवा सकता है   जिस किसान ने लोन ले रखा है वो बैक में जाकर फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए घोषणा पत्र  देना पड़ेगा तथा जिसने लोन नही लिया है वो भी ई-मित्र पर जाकर बीमा करवा सकता हैं बाद में किसानों को   कोरोना वायरस के  बचाव के लिए मुह पर माक्स लगाना जरुरी बताया तथा सोशल डिस्टेंस रखने की बात की कोरोना वायरस का बचाव ही उपचार बताया इस मौके पर संरपच प्रतिनिधि अजयपालसिह बेदाना,पटवारी पुष्पेन्द्रसिह शेखावत,कनिष्ट लिपिक थानाराम चौधरी,सहकारी समिति के व्यवस्थापक खेतपालसिह बालोत,पंचायत सहायक कल्याणसिह मोरुआ, खुशालसिह मोरु, फुलाराम कुमावत, मदनसिह मोरुआ, खेतसिह मोरुआ, वार्ड पंच फुलाराम मेघवाल,गंगासिह बेदाना  सहित ग्रामीण मौजुद थे ।
और नया पुराने