भगवा रक्षा दल युवा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष व उपसरपंच के साथ भामाशाहों ने मनरेगा में बांटे मास्क

एक आईना भारत
जयवर्धन सिंह
मारवाड़ जंक्शन
            मारवाड़ जंक्शन के समीप दुदौड़ ग्राम पंचायत के अन्तरगर्त चल रहें मनरेगा में भगवा रक्षा दल युवा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिनेश दास वैष्णव व उपसरपंच पानी देवी व उपसरपंच पति मांगी लाल सोयल व दुदौड़ ग्राम के भामाशाहों ने मनरेगा श्रमीकों को मास्क व पेय पदार्थ का वितरण किया। उपसरपंच व जिला अध्यक्ष वैष्णव ने मनरेगा श्रमीकों को हाथ धोकर सेनेटाइज करने, मास्क का प्रयोग करने व सोशल डिस्टेंश रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर राजेंद्र सिंह गुर्जर , शम्भू सिंह , भगवान सिंह भाटी , सुनील गिरी , विशाल सोयल , रूपा राम , लक्ष्मण गर्ग व ग्रामीण उपस्थित थे ।
और नया पुराने